HEADLINES


More

राजस्थान के लोक कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Posted by : pramod goyal on : Sunday 9 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली,। दिल्ली एन.सी.आर. में स्थित फरीदाबाद में चल रहे 16 दिवसीय 34वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेंले में शनिवार को सांय आयोजित राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रामुग्ध हो गये।
दिल्ली में राजस्थान पर्यटक स्वाग
त केन्द्र की अतिरिक्त निदेशक डॉं. गुणजीत कौर ने बताया कि मेले के चौपाल मंच पर दो घंटे से भी अधिक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध कालबेलियां नृत्यांगनाओं सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये लोक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक नयनाभिराम प्रस्तुतियां देखने में मग्न हो गये। कलाकारों के भवई नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य आदि को दर्शकों ने खूब सराहा।
उन्होंने बताया कि जोधपुर के श्री रफीक लंगा द्वारा प्रस्तुत खडताल वादन एवं गायन और भरतपुर के श्री गफरूद्दीन मेवाती द्वारा प्रस्तुत भपंग वादन ने दर्शकों को पूर्ण आनंदित किया।

No comments :

Leave a Reply