HEADLINES


More

पुलवामा के शहीदों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी

Posted by : pramod goyal on : Friday 14 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने आज विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में श्रीनगर के पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी 2019 को
हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर वीर शहीदों की याद में दो मिनट का  मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के हिंदी अध्यापक संजय मिश्रा ने बच्चों को बताया कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए इस कायराना आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर आज देश भर में शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। सीआरपीएफ की 78 बसें करीब 2500 जवानों को लेकर नेशनल हाईवे 44 से गुजर रही थीं। हर बार की तरह इस बार सड़क पर दूसरे वाहनों की आवाजाही को रोके बिना ये काफिला आगे बढ़ रहा था। बसों में बैठे कई जवान छुट्टी पर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रही बस में टक्‍कर मार दी। इसके बाद हुआ एक जबरदस्‍त धमाका, जिसमें बस के साथ जवान भी धमाके की चपेट में आ गए। जवान कुछ समझ पाते या हमले का जवाब देने के लिए अपनी पॉजीशन ले पाते, इससे पहले उनके ऊपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हम और सम्पूर्ण राष्ट्र जवानों की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा। विद्यालय के सभी सदस्यों और बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर अपनी संवेदनाएं दिवंगत शहीदों को समर्पित की। उन्होंने शहीदों के पारिवारिक जनों को भी नमन किया जिन्होंने ऐसे जांबाज वीरों को देश की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए समर्पित किया।

No comments :

Leave a Reply