HEADLINES


More

अवैध हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच बीपीटीपी की टीम ने दबोचा।

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 5 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के प्रयास के डीसीपी क्राइम के आदेशानुसार व एसपी क्राइम साहब के दिशा निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच इंचार्ज  स
ब इस्पेक्टर रविंद्र कुमार की टीम ने दो नौजवान युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने अवैध हथियार के बल पर बिहारी मार्केट सेक्टर 87 नेहरपार फरीदाबाद स्थित मोबाइल एसेसरी की दुकान में दिनांक 29.01.2020 को लूट की वारदात को अंजाम दिया था जो इस वारदात के बाद दोनों फरार चल रहे थे जिन को मुखबिर खास की सूचना पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है 
जिस पर अभियोग संख्या 23 दिनांक 22 2020 धारा 25 54 59 आर्म्स एक्ट थाना बीपीटीपी में दर्ज रजिस्टर करवाया गया है 
आरोपी  - शादाब उर्फ गुड्डू निवासी इस्लामनगर थाना शीशगढ़ बरेली यूपी ने पूछताछ पर बताया कि मेरी कहासुनी मुद्दई मुकदमा हजा से एक मोबाइल चार्जर को लेकर हुई थी जो कहासुनी का बदला लेने के लिए मैंने योजना अनुसार अपने साथी सतीश पुत्र देवी राम निवासी मकान न0 482 डबुआ कॉलोनी थाना सारन 
के साथ मिलकर अवैध हथियार के बल पर दुकानदार से मारपीट व छीना जपटी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद मैं अपने साथी सतीश के साथ फरार हो गया था। दोनो आरोपियों को मुकदमा न0 36 दिनांक 03.02.20 धारा 323/506/379 B IPC थाना खेरीपुल में  गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत मे पेश कर नीमका जेल भेजा गया है आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई आएगी। आरोपी सतीश पहले भी हनीट्रैप मामले में जेल जा चुका है

No comments :

Leave a Reply