HEADLINES


More

बीएसएनएल से एक ही दिन में प्रदेशभर में 1620 अधिकारी और कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृति

Posted by : pramod goyal on : Saturday 1 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
अम्बाला. कनेक्टिंग इंडिया का स्लोगन देने वाले बीएसएनएल ने एक झटके में 1620 अधिकारी-कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृति देकर डिसकनेक्ट कर दिया। सबसे ज्यादा अम्बाला एसएसए से 332 कर्मी शनिवार को वीआरएस ले गए। इनके अलावा 10 कर्मी अपनी पूरी नौकरी के बाद रिटायर हुए।
वीआरएस लेने वाले कर्मियों में जनरल मैनेजर से लेकर चपरासी तक शामिल रहे। 20 साल पहले अम्बाला में बने बीएसएनएल मुख्यालय से पहले बार इतने कर्मी एक साथ रिटायर हुए। अम्बाला में सर्कल ऑफिस, टेलीफोन एक्सचेंज व महाप्रबंधक कार्यालय में सुबह 11 बजे से सामूहिक विदाई देने का कार्यक्रम शुरू हुआ। 3 शिफ्टों में रात 8 बजे तक विदाई देने का काम निपटा। 5-5 कर्मियों को ग्रुप में बुलाकर सम्मानित किया गया।

No comments :

Leave a Reply