HEADLINES


More

स्काउट और गाइड का नेशनल ओपन यूनिट रैली में शानदार प्रदर्शन।

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद।  भारत स्काउट और गाइड द्वारा अंबाला में आयोजित की जा रही नेशनल ओपन यूनिट रैली में  फरीदाबाद के स्काउट, रोवर्स और गाइड ने शानदार प्रदर्शन से फरीदाबाद को गौरांवित किया है इस नेशनल ओपन यूनिट रैली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद की चार छात्राओं सीमा, वंदना, काजल और सोनिया
सहित रेंजर्स, रोवर्स और स्काउट्स एवम् गाइडस ने डी ओ सी गाइडस सरोज बाला ने नेतृत्व में प्रतिभागिता की थी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने नेशनल ओपन यूनिट रैली के फरीदाबाद के प्रतिभागियों को, जोकि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे है, शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि पेंटिंग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद की सोनिया तथा सलोगन लेखन में भी विद्यालय की छात्रा वंदना ने पुरस्कार और शील्ड प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस शिविर की अन्य दो और प्रतिस्पर्धाओं में फरीदाबाद की रेंजर्स, रोवर्स, स्काउट्स व गाइडस की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दो और पुरस्कार तथा शील्ड जीती। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए फरीदाबाद की टीम ने अब तक चार शील्ड प्राप्त कर धूम मचा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, डी पी सी अब्दुल रहमान, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा और मुनेश चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी इंदु गुप्ता, डी ओ सी व मुख्याध्यापक डॉक्टर रुद्र दत्त शर्मा, डी ओ सी देश राज तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply