HEADLINES


More

हरियाणा के विधायकों और अफसरों को मिलेंगे लग्जरी आवास

Posted by : pramod goyal on : Saturday 18 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।  पंजाब के बाद अब हरियाणा सरकार ने शहर के आईटी पार्क में बनने वाले लग्जरी चार बेडरूम फ्लैट के तीन टावर खरीदने की इच्छा जताई है। हरियाणा ने इसके लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के पास प्रस्ताव भेजा है। सीएचबी
ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार भी अपने विधायकों के लिए आईटी पार्क में यह लग्जरी फ्लैट्स खरीद रही है।
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड आईटी पार्क में आठ टावर का निर्माण करने जा रहा है। प्रत्येक टावर में 28 फ्लैट्स बनने हैं। यह सभी लग्जरी फ्लैट्स वीआईपी लोगों के लिए बनाए जाएंगे। इनमें आईएएस, आईपीएस अधिकारी व नेता रहेंगे। आईटी पार्क में ये फ्लैट्स खरीदने के लिए पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और पीजीआई पहले ही इच्छा जता चुके हैं।

अब हरियाणा सरकार की तरफ से भी कुल तीन टावर खरीदने का प्रस्ताव चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पास आया है। इनमें से दो टावर हरियाणा के अफसरों के लिए जबकि एक टावर विधायकों के लिए होगा। हरियाणा सरकार के इस प्रस्ताव को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने मंजूर कर लिया है।

No comments :

Leave a Reply