HEADLINES


More

फरीदाबाद के पंडि़त विपुल शर्मा ने मचाया नेशनल टेलीविजन पर धमाका

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 8 जनवरी। फरीदाबाद की डबुआ कालोनी निवासी पंडि़त विपुल शर्मा मॉडलिग की दुनिया में तेजी से आगे आ चुके है। विपुल शर्मा नेशनल टेलीविजन जी ईटीसी बॉलीवुड के नए शो इंडियाज टैंलेट फाईट के ग्रेड फिनाले में अपना स्थान बना चुके है। यह ग्रेड फिनाले आगामी 12 जनवरी को उत्तराखण्ड के रूडक़ी शहर में आयोजित होगा। विजेता के रूप में विपुल सबसे तगड़े उम्मीदवार नजर आ रहे है। विपुल ने अपने मॉडलिग कैरियर की शुरूआत बचपन में पांच वर्ष  की आयु से ही कर दी थी। उन्होंने दीया-दीप गु्रप की तरफ से मॉडलिग करके उच्च स्थान प्राप्त किया। विपुल ने अपने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल एन.एच. तीन से प्राप्त की। वह स्कूल में भी डांसिंग व मॉडलिग में रूचि रखते थे। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेज्यूशन देहरादून स्थित डीएवी पीजी कालेज से पूरी की तथा कालेज समय में भी मॉडलिग में कई अवार्ड जीते। उन्होंने हाल में ही मिस्टर इंडिया मैन हंट कम्पीटिशन में सब टाईटल जीतकर फरीदाबाद का नाम देश में रोशन किया था।
उसके पश्चात एम.टीवी के जाने-माने शो रोडीज रियल हीरोज में अपना स्थान पक्का किया था।
विपुल शर्मा ने बताया कि वह ग्रेड फिनाले के टॉपटेन में स्थान बना चुके है और उसका प्रसारण 12 जनवरी को उत्तराखण्ड के रूडक़ी शहर से होगा।

No comments :

Leave a Reply