HEADLINES


More

साइबर क्राइम से जागरूक करने का स्लेजहैमर में सेमिनार का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 7 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण जहां एक तरफ आम जीवन काफी सुगम हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से साइबर क्राइम का खतरा भी काफी बढ़ गया है। इंटरनेट का उपयोग कर साइबर ठग आए दिन नए नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए पुलिस ने भी अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह सोमवार को सेक्टर 24 स्थित स्लेजहैमर ऑयल टूल्स कंपनी में पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के एमडी प्र
दीप मोहंती और डायरेक्टर प्रवीन मोहंती विशेष रूप से मौजूद थे।
ऐप की मदद से साइबर क्राइम
कंपनी के स्टाफ और कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाने के तरीके बताने के लिए पुलिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई बाबूराम और पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह सेमीनार में हिस्सा लेने के लिए आए थे। कार्यक्रम की शुरूआत में कंपनी के एमडी प्रदीप मोहंती ने दोनों पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। साइबर क्राइम एक्सपर्ट बाबूराम ने कंपनी के कर्मचारियों को बताया कि साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए रोज नए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपराधी इंटरनेट की मदद से कई तरह के अपराध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों बाजार में ऐसे ऐसे ऐप मौजूद है, जिनकी मदद से अपराधी लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इन ऐप की मदद से अपराधी जैसा चाहता है, वैसा सामने वाले को दिखाने में कामयाब हो जाता है।

No comments :

Leave a Reply