HEADLINES


More

एन एच तीन लड़कियों के विद्यालय में विशेष पी टी एम् आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में बोर्ड की आगामी  परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष पी टी एम् का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा
ओं में शामिल होने वाली सभी बालिकाओं के माता पिता को लिखित में संदेश पहले ही प्रेषित कर दिए गए थे ताकि वे समय पर पी टी एम् में उपस्थित हो पाएं। पी टी एम् में आए हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि अब परीक्षाओं मे 20 से 25 कार्य दिवस ही मात्र है यदि आप सब का सहयोग हमें प्राप्त हो जाए तो हम बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे ऐसा मुझे और हमारे सभी अध्यापकों का विश्वास है। अभिभावकों को बताया गया कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जा रही है। कोई भी छात्रा स्लेबस से संबंधित कोई भी प्रश्न, चैप्टर या बोर्ड के पिछले प्रश्न पत्रों के बारे में सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान अपने अध्यापकों और प्राचार्य से पूछ सकती है यदि फिर भी कोई बालिका विद्यालय में अनुपस्थित रहती है तो हमारे अध्यापक बालिका को फोन करके विद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहेंगे। प्री बोर्ड के परीक्षाओं कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात पुनः आप लोगों के साथ बालिकाओं की प्रगति बारे विचार विमर्श किया जाएगा। जो बालिकाएं अभी भी पढ़ाई में पिछड़ी हुई है उन पर हम विशेष ध्यान फोकस कर रहें है। इस बारे में पिछले दिनों स्थानीय विधायिका श्रीमती सीमा टिरखा और जिला शिक्षा अधिकारी महोदया श्री मती सतेंद्र कौर वर्मा ने भी आगाह किया था। कि ऐसे बच्चों को चिन्हित करके उन को पढ़ाने की और अतिरिक्त कक्षाओं की विशेष व्यवस्था की जाए। मनचन्दा ने अभिभावकों से कहा कि वे बालिकाओं पर घरेलू कायों का अनावश्यक बोझ न डाले और आप के बच्चे क्या पढ़ रहे है, लिखने का भी अभ्यास कर रहे हैं, इन बातो को विशेष वरीयता से लें। उन्होंने यह भी कहा कि आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप की बिटिया विद्यालय से अवकाश ना ले यदि अपरिहार्य कारणों से अवकाश लेने की जरूरत पड़ती है तो आप स्वयं अवकाश लेने के लिए संबंधित अध्यापक से मिलें। इस विशेष पी टी एम् को सफल बनाने में प्राध्यापिका ललिता, जसमीत कौर, सोनिया, शिवानी, शीतू सहित समस्त प्राध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

No comments :

Leave a Reply