HEADLINES


More

शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाई जाए - उपायुक्त यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Friday 24 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
- उपायुक्त यशपाल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाई जाए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन किया जाए तथा डंपिंग प्वाइंट से भी कूड़ा के उठान नियमित रूप से होना चाहिए।
उपायुक्त ने बुधवार को विभिन्न विभागों की मीटिंग में कहा कि वातावरण की साफ-सफाई में सभी का योगदान अपेक्षित है। नगर निगम व एचएसवीपी अपने क्षेत्रों में सभी जरूरी इंतजाम करें। दोनों विभाग सुनिश्चित करें कि सीवरेज की गंदगी बारिश के पानी के साथ नहीं मिलनी चाहिए। हर कार्य की टाइमलाइन फिक्स की जाए तथा उसी के अनुसार काम पूरा करने के बाद एक्शन टेकन रिपार्ट भेजी जाए। कूड़ा का उठान नियमित रूप से हो। अगर कान्ट्रैक्टर सही तरीके से काम नहीं कर रहा तो उस पर पैनल्टी लगाई जाए या फिर उसका कान्ट्रैक्ट रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। लोगों को खुले में कूड़ा डालने से रोका जाए। उद्योगों से निकलने वाले वेस्ट का निस्तारण भी सही प्रकार से होना चाहिए। सब्जी मंडी व आसपास के क्षेत्र में भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने टैªफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो वाहन प्रदूषण ज्यादा कर रहे हैं, उनके चालान अधिक किए जाएं। वाहनों की प्रदूषण की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम व एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया भी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply