HEADLINES


More

सब इंस्पेक्टर गुगन राम ने बढ़ाया पुलिस का मान

Posted by : pramod goyal on : Friday 17 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त श्री के के राव ने सब इंस्पेक्टर गुगन राम को 40 वी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2020 में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया है।
सब इंस्पेक्टर गुगन राम ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले दिनांक 30 नवंबर 2019 को डिस्टिक लेवल पर होने वाली 4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेकर विजय प्राप्त की थी। उसके बाद सब इंस्पेक्टर गुगन राम को राष्ट्रीय लेवल पर सिलेक्ट किया गया था
श्री गुगन राम ने 40 वी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 जोकि केरला मास्टर एथलेटिक्स द्वारा ओलंपियन रहमान स्टेडियम मेडिकल कॉलेज कोजिकोड में आयोजित की गई थी। 4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीतकर पुलिस का मान बढ़ाया है।
आपको बताते चलें यह रिले रेस 40 वर्ष से अधिक आयु के एथलेटिक्स के लिए आयोजित की गई थी। सब इंस्पेक्टर गुगन राम का जन्म 20 दिसंबर 1979 को चरखी दादरी के गांव मेहराना में हुआ था। श्री गुगन राम ने वर्ष 2002 में हरियाणा पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल ज्वाइन किया था। श्री गुगन राम फरीदाबाद पुलिस कार्यालय में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।
 पुलिस आयुक्त ने श्री गुगन राम सब इंस्पेक्टर को बधाई देते हुए भविष्य में भी पुलिस का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply