HEADLINES


More

मानव रचना में देशभर से आये शिक्षाविदों को अंतराष्ट्रीय वक्ताओं ने किया सम्भोदित

Posted by : pramod goyal on : Thursday 30 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 30 जनवरी, 2020:
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यू ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के मीडिया डिपार्टमेंट ने "प्रतिरोध और अस्मितावॉयस ऑफ  सबाल्टर्न पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की 
मेजबानी की। सम्मेलन में अलग अलग देशों से आये वक्ताओं ने भारत के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विश्विद्यालों के प्रोफ़ेसरों के साथ अपने विचार साझा किये। 
प्रोफेसर चंदर मोहनजनरल सेक्रेटरीकम्पेरेटिव लिटरेचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि थे। बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय से डॉ अब्दु रज्जाक खान और भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय के डॉ राजेश वर्मा ने दर्शकों को ज्ञान प्रदान किया।
अंग्रेजी भाषा और साहित्य की दुनिया के दिग्गजों ने सम्मेलन के दौरान आठ तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता कीजहां 90 से अधिक पत्र प्रस्तुत किए गए और सम्मेलन की कार्यवाही  प्रकाशित की गई और जारी की गई।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आई पी यूनिवर्सिटी, सीएमएस जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरुचंडीगढ़ विश्वविद्यालयपटना विश्वविद्यालयसीयू जम्मू     आदि विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति जताई ।

आठ तकनीकी सत्रों के सफल आयोजन के बादप्रोफेसर टी एन धरइरिटेरिया विश्वविद्यालय और प्रोफेसर राज कुमारएचओडीअंग्रेजी विभागडीयू द्वारा वैध सत्र के द्वारा   समापन हुआ 

No comments :

Leave a Reply