HEADLINES


More

समय पर आलाकमान करता बदलाव तो बनती कांग्रेस की सरकार - हुड्डा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 16 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकरण दास मंगला के निधन पर शोक जताने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आलाकमान यदि कुछ समय पहले संगठन में बदलाव करती तो प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा का नकार दिया लेकिन जनादेश के साथ विश्वासघात कर गठबंधन सरकार बनी है।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार कई तरह के अंतर विरोधों में घिरी हुई है। आज प्रदेश बेरोजगारी और गुंडागर्दी में नंबर वन है। विधानसभा चुनावों में जनता ने जातिवादी ताकतों को करारा जवाब दिया। जिन जातिवादी ताकतों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए रोहतक, सोनीपत, झज्जर को जलवाया, उन ताकतों को विधानसभा चुनाव में इन सभी शहरों में करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनावी नतीजे साफ बताते हैं कि जनता ने मनोहर और भाजपा सरकार को नकार दिया था। 

No comments :

Leave a Reply