HEADLINES


More

हरियाणा में 2 लोकसभा और 17 विधानसभा सीटें अगले 10 साल आरक्षित रखने का संशोधन विधेयक विधानसभा में मंजूर

Posted by : pramod goyal on : Monday 20 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इसमें पहले दिन संविधान संशोधन (126वां) बिल को पास कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा भी संशोधित एससी/एसटी एक्ट पर मुहर लगाए जाने के बाद हरियाणा के 17 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा क्षेत्रों में अगले 10 साल के लिए आरक्षण लागू हो गया है। इससे पहले राज्यपाल सत्यदेव नारायण
आर्य ने दो मिनट का अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल ने कहा कि चूंकि आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र है, इसलिए विस्तृत अभिभाषण बजट सत्र में पढ़ूंगा।
लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में एससी, एसटी की सीटों का आरक्षण 25 जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है। तीन सप्ताह पहले शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने इसे 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने संसद में विधेयक पारित कराया था। अब राज्य विधानसभाओं द्वारा मंजूरी दी जा रही है। हरियाणा में लोकसभा की दो और विधानसभा की 17 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन संशोधन विधेयक को मंजूरी के बाद ये सीटें अगले दस साल के लिए फिर से आरक्षित हो गई हैं।

No comments :

Leave a Reply