HEADLINES


More

मांगों पर बनी सहमति, नौ दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त

Posted by : pramod goyal on : Thursday 19 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,  19 दिसम्बर। नगर निगम मुख्यालय पर पिछले नौ दिनों से चल रहे धरना आज निगमायुक्त व सफाई कर्मचारी यूनियन की बैठक के बाद समाप्त हो गया। बैठक में कर्मचारियों की एक दर्जन मांगों पर बनी सहमति। बैठक में नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के अलावा मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कर्दम, लेखा शाखा अधिकारी सतीश कुमार, स्थापना शाखा अधिकारी कन्हैया कुमार, शशि, स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान, जबकि की ओर से नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपमहासचिव सुनील चिण्डालिया, जिला प्रधान गुरचरण खाण्डिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, सुभाष फेटमार, बल्लू चिण्डालिया, प्रेमपाल, राजबीर चिण्डालिया, दान सिंह, रघुबीर चौटाला, शकुन्तला व कमलेश आदि उपस्थित रही। 
बैठक में इन मांगों पर बनी सहमति 
सफाई कर्मचारियों की हाजरी साईड व शौचालयों का निर्माण करवाने, सरकार के निर्णय अनुसार 394 कर्मचारी, सफाई कर्मचारी व फायर के ड्राईवर व फायरमैन होगें निगम रोल पर, 10वीं, 12वीं पास व डिप्लोमा धारक सफाई कर्मचारियों की होगी सफाई निरीक्षक व सफाई दरोगा के पास पर पदोन्नति, सेवाविृत कर्मचारियों को लाभों व सभी प्रकार के एरियर की 40 करोड़ राशि का होगा भुगतमान, सफाई कर्मचारी के रिक्त पदों पर पार्ट- वन में करेगें भर्ती, कर्मचारियों को वेतन मिलेगा, एचडीएफसी बैंक से 30 लाख रूपए का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा दुर्घटना बीमा लाभ, जल्द कर्मचारियों को प्लाट या फ्लैट देने की योजना बनेगी, रात्रि सेवा में लगे कर्मचारियों को मिलेगी गर्म वर्दी, सीवरमैनों के रिक्त पदों को भी पार्ट वन में भरा जायेगा। इसके अलावा भी कई अन्य मांगों पर सहमति बनी है।
सफाई कर्मचारी यूनियन कल 20 दिसम्बर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर होने वाले मांग व नोटिस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने का ऐलान किया है।

No comments :

Leave a Reply