HEADLINES


More

8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों के लिए गेट मीटिंग का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 24 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : 24 दिसंबर।  आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन मुख्यालय हिसार (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ) 
विभिन्न केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर आगामी 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों के  लिए यूनिट एन आई टी फरीदाबाद ने उपमंडल कार्यालय नंबर पांच में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया । गेट मीटिंग  सब यूनिट प्रधान श्री प्र
काश सिंह  की अध्यक्षता  में की गई !
 मीटिंग को संबोधित करते हुए   श्री शब्बीर अहमद केन्द्रीय नेता,  ने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी ,आम जनता, निजी करण और आउटसोर्सिंग की नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी ! केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने रेलवे ,बीमा ,ऑर्डिनेंस कंपनियां ,भारत पैट्रोलियम, रक्षा ,कोयला, उर्जा के क्षेत्र को बड़े पूंजीपति घरानों के हाथों में सौंपने का काम किया जा रहा है ! आम जनता को किसी भी प्रकार से रियायत नहीं दी जा रही है! लगातार पूंजीपरस्त नीतियों को लागू करते हुए मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाई जा रही है! सभी सरकारी उपक्रमों का प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देते हुए कर्मचारीयो नौकरी से निकालने के फरमान जारी किए जा रहे!  निगम प्रशासन आउटसोर्सिंग नीतियों को बढ़ावा देते हुए निगम में  कच्चे कर्मचारीयो का जमकर शोषण किया जा रहा है! यूनियन इस प्रकार के फरमानों की कड़े शब्दों में निंदा करती है ! यूनियन ने अपना मांग पत्र का नोटिस बनाकर उपमंडल अधिकारी नंबर एक को सौंपा है और 26 दिसंबर 2019 तक समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा गया है यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 27 दिसंबर 2019  को तमाम सर्कल फरीदाबाद  के कर्मचारी  उपमंडल कार्यालय नंबर एक के  गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुये  विरोध दर्ज कराएंगे ! आज की गेट मीटिंग में , श्री भूप सिंह कौशिक प्रधान, गिरीश कुमार राजपूत सचिव, श्री सुरेन्द्र शर्मा कैशियर,  ने संबोधित करते हुए कहा कि हड़ताल की तैयारी के लिए एन आई टी यूनिट फरीदाबाद ने निम्नलिखित गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर 2019 को उपमंडल कार्यालय जवाहर  कॉलोनी में गेट मीटिंग की जाएगी, 27 दिसंबर 2019 को उपमंडल कार्यालय नंबर एक में गेट मीटिंग की जाएगी, 30 दिसंबर 2019 को उपमंडल कार्यालय नंबर दो में गेट मीटिंग की जाएगी,1 जनवरी 2020 को टी एस डिविजन  कार्यालय पर गेट मीटिंग की जाएगी और 3 जनवरी 2020 को उपमंडल कार्यालय नंबर 3/डिविजन/ सर्कल सेक्टर 23 पर गेट मीटिंग की जाएगी। गेट मीटिंग में निम्नलिखित नेताओं व कर्मचारियों  ने भाग लिया। प्रदीप यादव, सुभोध, टेक चंद,राहुल , अनिल कुमार, कशिम, ओमप्रकाश, दयाराम, सालीनी,दीपक, परवीन आदि  

No comments :

Leave a Reply