HEADLINES


More

100 बसों की खरीद को हरियाणा सरकार ने दी हरी झंडी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। 
काफी समय से पेंडिंग चल रही बसों के खरीद मामले में हरियाणा सरकार ने फिलहाल सौ बसें खरीदने को हरी झंडी दे दी है। हालांकि योजना साढ़े तीन सौ बसें खरीदने की है लेकिन पहले चरण रोडवेज अपने बेडे़ में सौ बसें शामिल करेगा। मुख्यमंत्री इस संदर्भ में प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं। विभाग के लिए खरीद प्रक्रिया जल्द पूरा कर बसों को सड़क पर 31 मार्च से पहले उतारना होगा। अन्यथा इसमें पर्यावरण संबंधी बीएस नॉर्म्स का पेच फंस सकता है।
दरअसल, हरियाणा रोडवेज का बेड़ा 4500 सरकारी बसों का है। वर्तमान समय में इस बेड़े में 3636 बसें ही शामिल हैं। बेड़े को अभी 864 और सरकारी बसें चाहिए। फिलहाल 100 बसों की खरीद करने की तैयारी की जा रही है। इन बसों के इंजन, चेसिस इत्यादि खरीदकर हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कारपोरेशन द्वारा इनकी बॉडी आदि तैयार कर इन्हें सड़कों पर उतारा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply