HEADLINES


More

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करना सबकी जिम्मेवारी - मंडल आयुक्त

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 8 October 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
 फरीदबाद, 08 अक्टूबर .फरीदाबाद मंडल की आयुक्त जी. अनुपमा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करना सबकी जिम्मेवारी है। चुनाव ड्ïयूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी दबाव के कार्य करते हुए निष्पक्ष रहकर कार्य करें तथा ऐसी व्यवस्था कायम करें, जिससे मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 

मंडलायुक्त मंगलवार को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने विजय दशमी के दिन आज सभी संकल्प लें कि चुनाव जैसी जिम्मेवारी का ईमानदारी व तत्परता से निर्वहन करना है। 
पृथला व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक एवं राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. समीत शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। आदर्श चुनाव आचार संहिंता की अनुपालना सभी जगह सुनिश्चित हो। आपराधिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। ऐसे लोगों पर विशेष निगाह भी रखी जाए। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व उनके एजेंटों को आदर्श चुनाव आचार संहिंता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्हें पता हो कि चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य किस अनुमति के साथ किया जाना उचित है। उन्होंने कहा कि बीएलओ की ओर से मतदाताओं को 5 दिन पहले ही मतदाता स्लिप पहुंचा दी जानी चाहिए। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को पता होना चाहिए कि मतदाता पहचान-पत्र न होने की स्थिति में विकल्प के रूप में 11 अन्य दस्तावेज का प्रयोग किया जा  सकता है। इसी प्रकार सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की व्यापक स्तर ट्रेनिंग होनी चाहिए। 

No comments :

Leave a Reply