HEADLINES


More

फरीदाबाद के छात्र ओम तेवतिया नेदो स्वर्ण पदक जीते

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
।  अंतर्राष्टीय ओलम्पिक समिति सेमान्यता प्राप्त वाको इंडिया किक बाक्सिंग फैडरेशन के तत्वाव्धान में तेलांगना किकबाक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा गत दिनों डा. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्टस इंडोरस्टेडियम करीमनगर में आयोजित की गई वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग चैम्पनियनशीप,2019  में फरीदाबाद के छात्र ओम तेवतिया नेदो स्वर्ण पदक जीते हैं।   13-15वर्ष आयु वर्ग तक के 69 किलोग्राम से कम भार वाले बच्चों की प्रतियोगता में उसनेपाइंट फाईट इवेंट और लाईट कन्टैक्ट में यह उपलब्धियां हासिल की है, जिसके परिणामस्वरूप इस छात्र ने फरवरी, 2020 में दिल्ली केतालकटोरा स्टेडियम में और अप्रैल, 2020 में टर्की में होने वाली वल्र्ड किक बाक्सिंगचैम्पनियनशीप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। ं            यह होनहार खिलाड़ी जिला पलवल केगांव कोंडल का मूल निवासी है और फरीदाबाद नगर निगम के सहायक सफाई निरीक्षकबिशन स्वरूप तेवतिया का सुपुत्र है, जो कि इस समय एन.एच. 3 स्थित डी.ए.वी. पब्लिकस्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र है।  उसकी इसउपलब्धि पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूल के अध्यापकों वछात्रों ने विजेता छात्र को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि यह छात्र निकटभविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में देश, प्रदेशव फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करेगा।          इससे पूर्व भी यह छात्र इसी आयु वर्ग में पिछलेतीन चार सालों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं मेंस्वर्ण, रजत और कास्यं पदक जीतने के साथ-साथ टाइटल बेल्ट का खिताब भी अपनेनाम कर चुका है।

No comments :

Leave a Reply