HEADLINES


More

स्वच्छता अभियान मंे भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरित

Posted by : pramod goyal on : Saturday 5 October 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर। फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा आज यहां सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वैंशन हाल में स्वच्छता अभियान मंे भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।  पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व आयोजित किये गये एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा सभी
दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह लिया।  निगमायुक्त सोनल गोयल ने विजयी छात्र व छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभाशीष देते हुए शुभकामनायें भी दी।  इससे पूर्व निगम के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम ने ज्योति प्रज्जलवित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर कल 4 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक व पोलीथीन के प्रयोग के खतरों के प्रति आम जनमानस को सचेत करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा बाजारों में रैली निकालने के साथ-साथ डाईंग प्रतियोगता व वाल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
डाईंग प्रतियोगता में अजय, साहिल, सूरज, मुस्कान, योगिता को को पुरस्कार दिये गये। वाल पेटिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिकोना पार्क को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच. 2 को द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।  आज आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच. 5, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तग्गा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच. 2 को पुरस्कार दिये गये।
इस पूरे अभियान की सफलता में अन्य के इलावा जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर, निगम के कार्यकारी अभियंता श्याम सिंह, प्रधानाचार्य डा. सुरेश सिंह व सतीश चैधरी, विजयपाल व प्रभुदयाल की भूमिका सराहनीय रही।

No comments :

Leave a Reply