HEADLINES


More

भूमी पूजन से श्री धार्मिक लीला के मंच बनने का शुभ आरम्भ हुआ

Posted by : pramod goyal on : Sunday 22 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर एम ब्लाक एन आई टी रामलीला में आज भूमी पूजन हुआ । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज भूमी पूजन करके रामलीला के मंच बनाने का कार्य आरम्भ हुआ । उन्होने बताया कि रामलीला में दर्शकों की रूची फिर से आरम्भ हो चुकी है जिसका मुख्य कारण है आधुनिकता और रामलीला का यही नयापन दर्शकों को फिर से रामलीला मैदान में रामलीला देखने को खींच रहा है । उन्होने बताया कि हम इस बार वेशभूषा में , मंच में , दरबार में तथा हथियारों में आधुनिकता दिखायेगें । इस बार हमारी रामलीला में महल रूपी दरबार होगा जिसको दिल्ली से कलाकार आकर 5 दिनों में तैयार करेगें तथा महल के अन्दर का रूप भी नये अंदाज में होगा ।
रामलीला का कार्यक्रम इस प्रकार से है 28 सितम्बर रामजन्म व ताडक़ा वध , 29 सितम्बर सीमा स्वमंवर , 30 सितम्बर राम बनवास , 1 अक्तूबर भरत मिलाप , 2 अक्तूबर सीता हरण , 3 अक्तूबर बाली वध , 4 अक्तूबर अशोक वाटिका व लंका दहन , 5 अक्तूबर अंगद रावण संवाद व लक्षमन मूर्छित , 6 अक्तूबर राम विलाप व कुम्भकरण वध तथा 7 अक्तूबर रावण वध ।

No comments :

Leave a Reply