HEADLINES


More

अधिवक्ताओ ने प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनने वाली वस्तुओ का किया बहिस्कार

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
सैक्टर-12 कोर्टघ्परिसर में आज अधिवक्ताओ ने प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ अधिवक्ताओ व आम जनता को प्लास्टिक से होने वाली हानी के बारे में जागरूक किया। आज सैकडो अधिवक्ताओ ने प्लास्टिक की बोतल व प्लास्टिक से बने अन्य वस्तुओ का बहिस्कार किया और कहा कि अन्य लोगो को भी जागरूक करे प्लास्टिक से कईघ्भंयकर बिमारिया पैदा होती है और वातावर्ण को दुषित करता है क्योकि यह जमीन के नीचे सैडको वर्षो तक भी नही गलता है। बार कॉउसिल पंजाब एण्ड हरियाणा पूर्व मनोननीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: बंद होना चाहिए और सभी अधिवक्ताओ ने ईक्त्रीत होकर के हाथो में खाली बोतले लेकर प्लास्टिक ना यूज करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता कुवर दलपत सिह ने कहा कि 2 अक्टुबर महात्मा गांधी जयंती से सरकार पूर्णत: पूरे देश से प्लास्टि के उत्पाद और उपयोग पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई जाएगी जोकि सरकार को एक सरहानीय कदम है। वशिष्ठइा्रे कहा कि कोर्ट परिसर व तहसील परिसर में रोजाना 10-15 हजार लोग अपने कार्यो के लिए आते हैघ्रोजाना आने वाले लोगो को प्लास्टिक के नुक्शान के बारे में बताएगे और उनसे प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने का आग्रह करेगें। आज फरीदाबाद शहर में प्लास्टिक की वजह से प्रदूषण बढ रहा है जिसकी वजह से हम सांस भी नही ले पाएगे इसलिए सभी को प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनने वाली वस्तुओ का बहिस्कार करना चाहिए। इस मौके पर बार के पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना, नवल किशोर गर्ग, पूर्व महासचिव अनील पारासर, सतबीर शर्मा, मनमीत कौर, लक्ष्मण तंवर, राजपाल शर्मा मनोज कुमार विजय, कुलदीप जोशी, सतपाल नागर, भूपेन्द्र वत्स, विजय यादव अफाक खान, बालकिशन सैनी, ओमदत्त कौशिक, अशोक, बिल्ली धनकड व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply