HEADLINES


More

किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में बेस्ट डिसॅपीलीन टीम का अवॉर्ड फ्यूजन एकेडमी को

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 24 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन के बैनर तले किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ
फरीदाबाद द्वारा तीसरी फरीदाबाद जिला स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का
आयोजन सैक्टर 21 स्थित जब.बी.एन. स्कूल में किया गया। जिसमें फरीदाबाद के
विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य
अतिथि के रूप में जगबीर सिंह तेवतिया ने शिरकत की। उन्होंने सभी
खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा के साथ साथ
खेलों में भी परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मोबाइल का प्रयोग
कम से कम करने की नसीहत दी। कबीर चौधरी, संदीप किर, डा. विनोद कुमार
कौशिक, रंजीत कौर व समाजसेवी सुरेश सैनी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद
रहे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट डिसॅपीलीन टीम का अवॉर्ड फ्यूजन एकेडमी
को,  सैकेंड रनर अप ब्लू बर्ड स्कूल की टीम तथा फस्ट रनर अप
वाई.आर.के. अकेडमी एवं ओवर ऑल चैंपयिन की ट्राफी डै्रगन मार्शल आर्टस
एकेडमी को मिली।
किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंडारी ने बताया कि इस
प्रतियोगिता में लड़कियों की 4 से 6 आयु वर्ग में (स्माल केटेगरी) में
विधिका कौशिक ने गोल्ड मैडल, काव्या राजपूत ने सिल्वर मैडल, तन्नी शर्मा
ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लडकियों की 7 से 9 आयु वर्ग में आस्था ने
गोल्ड मैडल, अर्मत कौर ने सिल्वर, रिदिम व सिमोन घोष ने ब्रांस मैडल पर
कब्जा जमाया।  प्वाईंट फइट में स्मिरन कौर ने गोल्ड, अविशी दास ने
सिल्वर, हीनल शर्मा व वसुंधरा ने ब्रंास मैडल हासिल किया। 10 से 12 आयु
वर्ग में 36 कि.ग्रा. में कमलप्रीत कौर ने गोल्ड व गुरलीन कौर ने सिल्वर
और छवि ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया।  वहीं 10 से 12 आयु वर्ग की 47
कि.ग्रा. कैटेगरी में युवी राजपूत ने गोल्ड अरशिया कौशिक ने सिल्वर मैडल
हासिल किया। 13 से 15 आयु वर्ग में काजल सेठी ने गोल्ड, अनीका कुकरेजा ने
सिल्वर और नेहल ने ब्रांज मैडल हासिल किया। किक लइट इवेंट में 10 से 12
आयु वर्ग में नव्या खोसला ने गोल्ड व शीरीन वाधवा ने सिल्वर मैडल हासिल
किया। 47 कि.ग्रा. में वान्या दलाल ने गोल्ड व अरयिाया कौशिक ने सिल्वर
मैडल हासिल किया।
लडक़ों की 4 से 6 आयु वर्ग मे (स्माल कैटेगरी) में अबीर वाधवा ने गोल्ड
मैडल, गौरव ने सिल्वर मैडल व रूहंसा सिंह व अभिनव शर्मा ने ब्रांस मैडल
प्राप्त किया। 4 से 6 आयु वर्ग की (लार्ज कैटेगरी में) अथर्व विरमानी ने
गोल्ड, दर्श त्रिपाठी ने सिल्वर, अक्ष मेहता व समय राजपूत ने ब्रांस मैडल
प्राप्त किया।  7 से 9 आयु वर्ग में लडक़ों में चिन्मय गोयल ने गोल्ड,
गर्वित यादव व शिवांश ग्रोवर ने सिल्वर, अनुभव ठाकुर व तरूण ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया।
10 से 12 आयु वर्ग में अंकित कोदान ने गोल्ड व शौर्य भारतीय ने सिल्वर
मैडल प्राप्त किया। इसी तरह 7 से 9 आयु वर्ग की प्वाईंट फाइट में जार्गत
गुप्ता ने गोल्ड पार्थ मित्तल ने सिल्वर युवराज व इशू धामा ने सिल्वर
मैडल प्राप्त किया।

No comments :

Leave a Reply