HEADLINES


More

किकबॉक्सिंग में कनव ने जीते दो गोल्ड मैडल, दी बधाई

Posted by : pramod goyal on : Monday 23 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
नैशनल किकबॉक्शिंग प्रतियोगिता का आयोजन तेलांगना प्रदेश में आयोजित की गईघ्जिसमें फरीदाबाद जिले से 42 बच्चो ने भाग लिया जो कि 44 मैडल जीते, सैक्टर-3 बल्लगढ में रहने वाले विद्यार्थी कनव उम्र 9 वर्ष व अश्लेशा उम्र 15 वर्ष ने 17 नवम्बर से 20 सितम्बर 2019 तक भाग लिया इस प्रतियोगिता में कनव ने दो स्वर्ण पदक जीते वह एम$डी$पी$एस में कक्षा 4 का छात्र है व अश्लेशा रावल स्कुल में दसवीं कक्षा की छात्रा है जिसने ब्राउंस मैडल जीता, आज सुबह बल्लगढ रेवले स्टेशन पर दोनो खिलाडियो का परिवार के साथ-साथ शहरवसियो ने भी स्वागत किया सैक्टर-3 घर पर पहुचने पर वरष्ठि अधिवक्ता अनीता सहरावत ने दोनो खिलाडियो के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। वरिष्ठघ्अधिवक्ता बार काउंसिल के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने दोनो खिलाडियो का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की वशिष्ठइा्रे बोलते हुए कहा कि इसी प्रकार खेलते हुए हर खिलाडी को भारत देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस प्रर्दशन के लिए कोच सचिन गोला व एसोसिएसन अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने खिलाडियो को बधाईघ्दी इस मौके पर चन्द्रो देवी, कंवर सहरावत, कविता, विनोद, सचिन, अमित, दिनेश, अनील, सीमा, सुखदेई आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply