HEADLINES


More

बिजली संशोधन बिल को लेकर बिजली कर्मचारी और सरकार आमने-सामने

Posted by : pramod goyal on : Sunday 29 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,29 सितंबर। बिजली संशोधन बिल को लेकर बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियर और सरकार आमने-सामने आ गए हैं। सरकार इस लंबित बिल को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित करवाने पर आमादा है और बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियर भी इस बिल के खिलाफ लामबंद हो गये है। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रीसिटी इम्पलाईज एंड
इंजीनियर ने इस बिल को जन, कर्मचारी - इंजीनियर व राष्ट्र विरोधी बताते हुए इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। आंदोलन का ऐलान करने के लिए सोमवार को नई दिल्ली में कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी इलेक्ट्रीसिटी इम्पलाईज फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने रविवार को सेक्टर 7 स्थित जिला कार्यालय में आयोजित सर्कल कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। सर्कल सचिव अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद व बल्लभगढ़ इकाईयों व उप इकाईयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अतिरिक्त सर्कल सचिव राम चरण पुष्कर द्वारा संचालित इस मीटिंग में केन्द्रीय कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष लांबा व उपाध्यक्ष सतपाल नरवत  विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जन सेवाओं एवं रोजगार को बचाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले नागरिक सम्मेलनों और केन्द्र सरकार की जन एवं मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 30 सितंबर को संसद मार्ग पर होने वाली राष्ट्रीय कन्वेंशन में बढ चढ कर शामिल होने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में अक्षीक्षण अभियंता द्वारा कर्मचारियों की मांगों का समाधान न करने और कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शीध्र ही आंदोलन शुरू करने का भी फैसला लिया गया।

No comments :

Leave a Reply