HEADLINES


More

डी.ए.वी एन.टी.पी.सी के छात्रों द्वारा प्लास्टिक बंद करो रैली

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।   डी.ए.वी पब्लिक स्कूल  एन.टी.पी.सी के विद्यार्थियों ने  24 सितम्बर 2019 को एन.टी.पी.सी. गैस पावर प्रोजेक्ट फरीदाबाद द्वारा आयोजित ‘से नो टू सिंगल वन प्लास्टिक’ रैली में भाग लिया | इस रैली में विद्यालय की कक्षा 8
वी से कक्षा 12वी तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया I
रैली का शुभारम्भ श्री अमितवा रॉय (सी जी.एम, एनटीपीसी, वाईस चेयरमैन डी ए वी एनटीपीसी ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर  किया गया I
इस अवसर पर विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती अलका अरोड़ा एवं इको क्लब इंचार्ज श्रीमती रीतू राणा तथा एनटीपीसी के गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे |
विद्यार्थियों ने  ख़ूब जोश के साथ नारे लगाकर  व कागज के थैले बांटते हुए मुझेड़ी के  क्षेत्रवासियों को एक बार प्रयोग होने  वाली  प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग न करने का आग्रह किया  Iविद्यालय में इस अवसर पर एक हस्ताक्षर कैंपेन चलाया गया जहाँ सभी अतिथियों , अभिभावकों , शिक्षकों एव विद्यार्थियों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज कर ‘ से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक ’का पालन करने हेतु शपथ ली |
विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती अलका  अरोड़ा जी एनटीपीसी गैस पावर प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित समाज कल्याण हेतु प्रत्येक अभियान  में अपना तथा अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया   I 

No comments :

Leave a Reply