HEADLINES


More

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

Posted by : pramod goyal on : Thursday 26 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चु
नाव-2019 के लिए कल 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर होगी। 28 सितंबर शनिवार, 29 सितंबर रविवार व 2 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती के दिन अवकाश रहेगा तथा इन तिथियों में नामांकन-पत्र नहीं लिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यालय में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन प्राप्त करेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के बाद पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य होगा। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार 7 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं तथा इसके बाद उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जलसा या जुलूस के साथ आने वाले राष्टï्रीय पार्टिंयों, राज्य स्तरीय पार्टियों व निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने वाहन रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे तथा उम्मीदवार के  साथ चार अन्य व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को प्रात: सात से सायं छ: बजे तक मतदान होगा तथा 24 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पृथला के रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विवेक कालिया सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी के द्वितीय तल पर स्थित कांफ्रेंस हाल में, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह सेक्टर-12 में लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर-208 में, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) बडख़ल पंकज सेतिया मेट्रो मोड़ एनआईटी के पास स्थित अपने कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) त्रिलोकचंद बल्लभगढ़ स्थित पंचायत भवन में कमरा नंबर-9 में, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद अमित कुमार सेक्टर-12 में प्रथत तल स्थित अपने कार्यालय मेंकमरा नंबर-106 तथा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कमरा नंबर-203 में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। 

No comments :

Leave a Reply