HEADLINES


More

*बल्लभगढ़ खण्ड में व्यजंन प्रतियोगिता हुई आयोजित*

Posted by : pramod goyal on : Friday 13 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गए पोषण अभियान की शुरुआत आज महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण बल्लभगढ़ ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ मंजू वर्मा व मुख्यातिथि के रूप में जिला संयोजक ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती गीतिका ने कार्यक्रम में शिरकत की। श्रीमती मंजू वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कई गांव से प्रति
भागी शामिल हुई सभी को पोषण के महत्व को समझाया गया। जिला संयोजक गीतिका ने बताया कि व्यजंन प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं व बच्चो को मानसिक व शारिरिक विकास के लिए जागरूक करना कि अच्छा खाना सेहत के लिए जरूरी होता है। मुख्यातिथि गीतिका व सीडीपीओ मंजू वर्मा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया प्रथम स्थान पर श्रीमती सुषमा कबूलपुर , द्वितीय स्थान पर श्रीमती उर्मिला पनहेड़ा कला व तृतीय स्थान पर श्रीमती ब्रह्म सीकरी रेसेपी बना कर स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सुपरवाइजर शालू , गीता, राज की प्रमुख भूमिका रही। सभी सुपरवाइजर ने पोषण अभियान को गांव गांव गली गली जाकर पहुंचाने का संकल्प लिया।

No comments :

Leave a Reply