HEADLINES


More

8 बिल वितरकों को निगम की सेवाओं से हटाये जाने के विरोध में प्रर्दषन किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 10 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 सितम्बर। आज नगर निगम प्रषासन द्वारा 8 बिल वितरकों को निगम की सेवाओं से हटाये जाने के विरोध में म्युनिसिपल कारपोरेषन ईम्पलाईज फैडरेषन, फरीदाबाद द्वारा आयुक्त के कार्यालय के बाहर जमकर प्रर्दषन किया आज के प्रर्दषन की अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की ।  

दिनांक 30.08.2019 को नगर निगम प्रषासन द्वारा आउट
र्सोसिंग पर लगे 8 बिल वितरकों को सेवाओं से हटा दिया गया था जबकि उपरोक्त सभी कर्मचारी 10-12 वर्षो से निगम कार्यालय में कार्यरत थे। दिनांक 02.09.2019 को म्युनिसिपल काॅरपारेषन ईम्पलाईज फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान की अध्यक्षता में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ इन कर्मचारी को वापिस लेने बारे आपसे बात-चीत की गई थी, परन्तु नगर निगम प्रषासन द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नगर निगम कार्यालय यूनियन द्वारा फैसला लिया गया है कि निगम द्वारा निकाले गए  8 बिल वितरकों को वापिस डयूटी पर नहीं लिया गया तो म्युनिसिपल कारपोरेषन ईम्पलाईज फैडरेषन फरीदाबाद द्वारा दिनांक 11.09.2019 को नगर निगम, फरीदाबाद के तीनों जौनों में टूल डाउन हड़ताल की जाएगी। आज के विरोध प्रदर्षन में पक्के व कच्चे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रदर्षन में फेडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाबिर खान, रण सिंह भडाना व कार्यालय यूनियन के प्रधान नरेष बैंसला, महासचिव विनोद गुलाटी, प्रचार सचिव अमित शर्मा, राहुल, प्रमोद रोहिल्ला, कर्मचंद बघेल आदि ने भाग लिया।



No comments :

Leave a Reply