HEADLINES


More

नेत्र जाँच शिविर में 365 लोगों जाँच करवाई

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
दिव्यांग एवं गरीब बच्चों को समर्पित समाजसेवी संगठन चेतना वेलफैयर सोसाइटी सोहना रोड़, संजय कॉलोनी, फरीदाबाद के प्रागंण में मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में तारा नेत्रालय (उदयपुर) फरीदाबाद के सौज्रय से विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निशुल्क 32 चशमें, 34 मरीजों को दवाईयां दी गई, जबकि 15 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए तारा नेत्रालय फरीदाबाद में भेजा गया। मानव जनहित एकता परिषद के प्रवक्ता सचिन तंवर व संजीव कुशवाहा ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा लगाया गया यह 2वां नेत्र जांच शिविर है। चेतना वेलफैयर सोसाइटी की अध्यक्षा समाजसेविका श्रीमती रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि संस्था में बच्चों, उनके अभिभावक एवं आसपास के कमजोर वर्ग के लागों के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। संस्था के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने सभी उपस्थित गण का स्वागत करते हुऐ कहा कि स्वास्थ्य संबधित जांच शिविर कमजोर वर्ग के लोगों के लाभार्थ हेतु अनिवार्य हैं।  नेत्र जांच शिविर के आयोजन में सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। चेतना वेलफैयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ. एसकुमार नागपाल, संरक्षक आईसी सिंद्यल, महासचिव दाऊजी सिंह, रितिक शर्मा ने मानव जनहित एकता परिषद के सदस्यों एवं तारा नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम को माला एवं दिव्यांग व गरीब बच्चों द्वारा बनायें गये उपहारों से सम्मानित किया गया। जांच शिविर के सम्मापन पश्चात् भण्डारे का आयोजन श्री पद्मकुमार गुप्ता के सौज्रय से किया गया। जांच शिविर में मुख्यरूप से संदीप सेठी , यशपाल शर्मा, लाखन लोधी, मनीष शर्मा, अमर दुनेजा, एमएल मक्कड़, वीके पाहुजा, हनी, आशिष मंगला, तेजसिंह, गीता मौय, अशोक तंवर, अशोक डीस्टार, कृष्णा, सीमा धनकड़, आशा शर्मा, अनुराधा भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply