HEADLINES


More

सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के तत्वावधान में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं का तांता लग गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने रक्तदान शिविर का
उद्घाटन किया। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान द्वारा समय समय पर जनहित  में सामाजिक व धार्मिक  कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान एक ऐसा जनहित का कार्य है, जोकि सौ पुण्यों के बराबर माना जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान देने वाले व्यक्ति को यह भी पता नहीं होता कि उनके द्वारा दिया गया रक्त किस जरूरतमंद को चढ़ाया जाएगा। यह एक ऐसा दान है जो कि सही अर्थों में सबसे फलदायक है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संतों के गुरूद्वारा ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। शिविर में करीब 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जोकि संतो के गुरूद्धारे में स्थापित ब्लड बैंक को डोनेट किया गया है। इस अवसर पर श्री भाटिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इसलिए सभी को बढ चढक़र रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री गिर्रादत गौड़, दिनेश भाटिया, सुरेंद्र गेरा, फकीरचंद कथूरिया, राज सहगल, अनिल कत्याल, राहुल मक्कड़, अमित सेठ, लोचन भाटिया, शिवम, राजीव, विनोद पांडे, नेतराम, कांशीराम, ज्योति, रजनी, अनुराधा, धीरज व बबीता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply