HEADLINES


More

जम्मू और लेह के लिए डाक सेवाएं हुई बहाल, कश्मीर में अभी भी बंद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 14 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। 
धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में बंद की गई डाक सेवाएं मंगलवार को जम्मू और लेह के लिए शुरू कर दी गई हैं। हालांकि कश्मीर के लिए अभी भी सेवाएं बंद हैं। ऐसे में बहनें राखियां व संदेश सीमा पर तैनात अपने भाइयों के लिए भेज सकती हैं।
फतेहाबाद डाकघर के पोस्ट मास्टर राममेहर ने बताया कि धारा 370 लगाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में डाक सेवाएं बंद थी। अब विभाग का पत्र पहुंचा है कि मंगलवार से जम्मू और लेह के लिए डाक सेवाएं दोबारा शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग के सभी वाट्सएप ग्रुप के माध्यमों से डाकघरों के मुख्य डाकपालों तक यह सूचना पहुंचा दी गई है। राममेहर का कहना है कि इससे बहनें सेना में तैनात अपने भाइयों तक राखियां भेज सकेंगी।   
 

No comments :

Leave a Reply