HEADLINES


More

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप भाजपा छात्र दमनकारी सरकार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 31 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री का बडकल की एसडीएम बेलिना ने 30 अगस्त को जबरन आमरण अनशन तुड़वा दिया और पुलिस बल की सहायता से उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया तथा
बीके अस्पताल में उनका सही से ईलाज नही किया जा रहा है जिसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने खट्टर सरकार पर तानाशाही और दमनकारी सरकार का आरोप लगाते हुए बीके चौक पर विरोध करके मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारियो ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह बीके अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आमरण अनशन पर बैठे हुए एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री का मेडिकल चेकअप करने पहुंची थी। कृष्ण अत्री का मेडिकल चेकअप करने के बाद शाम को डॉक्टरों ने रिपोर्ट सेक्टर 16 पुलिस चौकी भेज दी जिसमें लिखा था कि कृष्ण अत्री को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया जाए। रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम बेलिना मौके पर पहुंची और पुलिस बल की सहायता से कृष्ण अत्री का अनशन जबरन तुड़वाया और उन्हें वहां से जबरन उठाकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक और पूर्व पार्षद योगेश धींगड़ा कृष्ण अत्री से मिलने बीके अस्पताल पहुँचे और उन्हें आश्वाशन दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

No comments :

Leave a Reply