HEADLINES


More

अधिवक्ताओ के घर के सामने प्राईवेट बिल्डरो ने खोदी सडक, कार्यवाही की मांग

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
नहरपार सैक्टर-85, ब्लाक-ए, ब्लाक-सी$डी$ई$ में अधिकतर अधिवक्ता अपने परिवार सहित रहते है अधिवक्ता ष्षषी मिश्रा के घर के सामने प्राईवेट बिल्डर ने सडक़ पर बहुत बड़े-बडे गड्डे कर दिये आज अधिवक्ताओं ने बार काऊंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य षिवदत्त वषिष्ठ, एडवोकेट के साथ ऐ0सी0पी0 रतनदीप बाली से मिलकर बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की सैक्टर-85 में रहने वाले लोगों के निकलने वाले रास्ते को जे0सी0बी0 से कई बड़े-बड़े गड्डे खोद दिये जिससे अधिवक्तागतण व अन्य लोग अपने घरों से काम करने नहीं जा रहे जब कम्पनी ने अपने रिहायषी प्लाटों को बेचा था तो उन्होंने इस सडक़ को आने-जाने के लिए दर्षाया हुआ था इस सडक़ को काफी सालों से आने जाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा हैै। उसे अचानक एक बिल्डर ने दूसरी नई कम्पनी रिज्डक्राफ्ट होम लाईवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एवं षडयंत्र रचकर उपरोक्त रोड पर अवरोध पैदा कर हम निवासीगणों का आना जाना बन्द कर दिया है उसी रोड पर प्रधान मन्त्री आवास योजना (दीन दयाल अवास योजना) के प्रोजेक्ट को सरकार को धोखा देते हुए पहले से बदनाम बिल्डरों ने सडक़ की जमीन पर ही प्लाट बनाने की नापाक कौषिषों को अंजाम देने की कौषिष कर रहे है ष्वषिष्ठ ने कहा कि कम्पनी को लागों को बिना सूचना दिये इस तरह सडक़ को नहीं खोदना चाहिए था। कम्पनी को जल्दी से जल्दी सैक्टर-85 के ब्लाक के लोगों को उपरोक्त सडक़ का बनाकर देनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सतबीर शर्मा, रंजना शर्मा, मनमीत कौर, अनिता सहरावत, कमलेष बटेजा, बिल्लू धनकड, प्रेम चन्द सैनी, संजय दीक्षित, कुसुम सरदाना, नीलम, प्रियंका, षिव कुमार, राजू शर्मा व अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply