HEADLINES


More

बार कॉन्सिल के आदेश पर हरियाणा प्रदेश के सभी न्यायलयों में वकीलों ने रखा काम काज ठप

Posted by : pramod goyal on : Thursday 8 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
ट्रिब्यूनल कोर्ट को पंजाब एवं चण्डीगढ़ से करनाल स्थानांतरण किए जाने के विरोध में गुरूवार को अधिवक्ताओं ने बार काऊसिंल पंजाब एण्ड हरियाणा के आदेश पर जिला बार ऐसोसिएशन ने आज काम काज ठप रखा इस दौरान वकीलों ने पंजाब एण्ड हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ बार ऐसोसिएशन की हडताल को अपना पूरा समर्थन दिया, सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई इस हडताल से अदालत का कामकाज ठप रहा। अदालत परिसर में सुनवाई के मामले में अगली तारीख लगा दी गई इसके चलते लोगों को निराश होकर बिना काम काज कराये वापिस लौटना पड़ा। जिला  बार ऐसोसिएशन के महासचिव नरेन्द्र पाराशर, वरिष्ठ उप प्रधान नीरज  सचदेवा ने कहा कि आज की हडताल पंजाब एण्ड हरियाणा के आदेश पर की गई है। बार काऊंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि सभी वकीलों वर्क सस्पेंड में सहयोग करना चाहिए। बार के अन्य पदाधिकारियों ने वर्क सस्पेंड की जानकारी सभी न्यायालयों में दी ओर सभी अधिवक्तओं ने अपना पूरा समर्थन बार काऊंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा को दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ0पी0 शर्मा, जे0पी0 अधाना, कुंवर दलपत सिंह, पूर्व महा सचिव अनिल पराशर, ललित बैंसला, अजय पाराशर, बोबी रावत, धनीराम भड़ाना, डी0एस0 रावत, प्रदीप परमार, सतेन्द्र भड़ाना, अनिल पाराशर, रविन्द्र रावत, महेन्द्र गर्ग, देबू कापासिया, सर्वेष कौशिक, विपिन यादव, सचिन चन्दीला, प्रेम भारद्वाज, सुखबीर मुजेडी, भगत सिंह सालवे, पवन कौशिक, मनमीत कौर, अनिल कुमारी, कमलेश भटेजा, अनिता सहरावत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply