HEADLINES


More

फरीदाबाद का एन एच दो हाईवे भी अछूता नहीं जलभराव से

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  फरीदाबाद का एन एच दो हाईवे भी अछूता नहीं जलभराव से , जी हां हम बात कर रहे है फरीदाबाद में हाल ही में बने करोडों की लागत से बने सिक्स लेन हाईवे की।  जिस पर बनाई गई सडक़ के किनारे नाले तो बना दिए गए है, लेकिन इसके बावजूद यहां थोडी सी बरसात में इतना जलभराव हो जाता है कि पैदल तो क्या वाहनों का निकलना तक दूभर हो जाता है।
यह नजारा है कि एनएच दो हाईवे के मुजेसर मोड से लेकर वाईएमसीए के बीच का। जहां इस कदर पानी भरा है कि आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, उपर से सडक़े भी टूट रही है। थोडी सी बरसात में यहां पानी का जमाव इतना हो गया है कि दुपिया वाहन की बात ही अलग है, चारपहिया वाहन भी चल नहीं पा रहे है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है तो ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है। कहने को तो हाईवे निमार्ण के समय यहां सडक़ किनारे नाले बनाए गए है, लेकिन ये नाले कितने कामयाब है, इसका अंदाजा यहां हुए जलभराव से ही होता है। यह हाल केवल यहां ही नहीं बल्कि हाईवे के दोनो ओर बने सब वे पर गुर्डइेयर चौक व बल्लभगढ में देखने को मिल जायेगा।


No comments :

Leave a Reply