HEADLINES


More

जगह-जगह लगे कूढे के ढेर खोल रहे स्मार्ट सिटी की पोल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में जगह-जगह लगे कूढे और गंदगी के ढेर स्मार्ट सिटी की पोल खोल रहे है। बरसात के दिनों में कूढे का ठीक तरह उठान और निपटान न होने के कारण शहर में जलजनित बिमारियां व मच्छरों के प्रकोप बढऩे से मलेरियां व ढेंगू जैसी बिमारियों ने भी पैर पसार लिए है। जहां देखों वही खुले में कूढे के ढेर नजर आ जायेंगें। यह नजारा बल्लभगढ के मलेरना रोड गंदे नाले के पास का है। जहां प्रशासन ने कूढा फैंकने वाले पर पांच हजार रूपए जुर्माने लगाने का आदेश दिया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद यहां कूडा जमा है और गाय गंदगी खा रही है। सडक़ों तक फैले कूढे के ढेरों के कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है और लोगों को मुंह ढांप कर निकलना पड़ता है। एक तरफ स्वच्छ अभियान का ढोंग करने वाले भाजपा नेताओं को लगता है कि शहर में गंदगी के ये ढेर नजर नहीं आ रहे तो निगम प्रशसन भी सफाई के मामले में फिसड्डी ही साबित हो रहा है। पानी निकासी न होने कारण थोडी सी बरसात में जलभराव हो जाता है और नालियां व नाले का पानी सडक़ों पर बहने लगता है। रही सही कसर नेताओं और प्रशासन ने पूरी कर दी है। बरसात के दिनों में सीवर व दूसरी लाइन डालने का काम छेड दिया है, जिससे बल्लभगढ़ की महावीर कालोनी मे सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए है और नालियां बंद हो गई है।

No comments :

Leave a Reply