HEADLINES


More

धोषणा पत्र में किए एक भी वादें पर अमल न करने का आरोप लगाया

Posted by : pramod goyal on : Friday 9 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,9 अगस्त। मुख्यमंत्री भले ही समाप्त हुए विधानसभा सत्र में धोषणा पत्र में किए वादों से बढ़कर काम करने का दावा कर रहे हैं।  लेकिन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कर्मचारियों से धोषणा पत्र में किए एक भी वादें पर अमल न करने का आरोप लगाया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने यह आरोप शुक्रवार को चिमनी बाई धर्मशाला में  आयोजित जि
ला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम बहाल न करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करने, बिना भेदभाव के पार्ट एक व दो में लगे कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन एवं सेवा सुरक्षा न देने से सरकार से नाराज़ हैं। उन्होंने ऐलान किया कि 16-17-18 अगस्त को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का 15 वां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सरकार के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सम्मेलन में केन्द्र सरकार से धारा 370 खत्म करने की तरह एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। जिससे जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए करीब 50 लाख कर्मचारियों का भला हो सकें। प्रचंड बहुमत की सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो जाएंगी कि 370 हटाने का फैसला वोटों के ध्रुवीकरण करने के लिए ही किया है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला प्रधान अशोक कुमार ने की। जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री द्वारा संचालित इस सम्मेलन में बल्लभगढ़ व फरीदाबाद खंड कमेटियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के अलावा विभागीय संगठनों के सदस्यता पर आधारित चुने हुए सैंकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

No comments :

Leave a Reply