HEADLINES


More

अधिवक्ताओ ने चण्डीगढ बार एसोसिएसन के समर्थन में लगाए नारे

Posted by : pramod goyal on : Friday 2 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
कर्मचारियो से सम्बन्धित सारे केसो के लिए करनाल में ट्रिव्वूनल कोर्ट बनाए जाने को लेकर हाई कोर्ट चण्डीगढ बार एसोसिएसन की हडताल को लेकर जिला बार एसोसिएसन फरीदाबाद के अधिवक्ताओ ने उनके समर्थन में हडताल रखी। हाई कोर्ट चण्डीगढ बार एसोसिएसन के अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे हुए है उनकी मांग है कि ट्रिव्वूनल कोर्ट को करनाल से समान्त करके चण्डीगढ में दोबारा से स्थापित की जाए। अधिवक्ताओ ने कहा कि अबतक लगभग 18-20 हजार कर्मचारियो से सम्बन्धित केस करनाल ट्रिव्वूनल कोर्ट में ट्रांसफर किए जा चुके है। जिला बार एसोसिएसन के पदाधिकारियो ने सुबह से कुर्सिया बिछा कर बैठ गए और सभी से वर्क सस्पैन्ड में सहयोग करने की अपील की। जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव नरेन्द्र पारासर व वरिष्ठ उप प्रधान नीरज सचदेवा व अन्य पदाधिकारियो ने कोर्टो में जाकर वर्क सस्पैन्ड की लिखित जानकारी दी। बार काउसिल पूर्व मनोनित सदस्य शिव दत्त वश्श्ठि ने कहा कि ऐसे मुद्दो पर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओ को एकजुट रहना चाहिए और अपनी उचित मांगो को मनवाना चाहिए । इस मौके पर पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा, सतेन्द्र भडाना, कंवर रतन सिंह, कंवर दलतन सिंह, राव संजीव, पूर्व माहसचिव अनील पारासर, राजेश बैसला, सतबीर शर्मा, केपी तेवतिया, पी के मिततल, ललित बेसला, प्रमोद भारद्वाज, डी$एस रावत, प्रदीप परमार, सतपाल नागर,महेन्द्र गर्ग, प्रेम भारद्वाज, अनीता सहरावत, अनील कुमारी मनमीत कौर, वदना जादोन, अवदेश शर्मा, मनोज कुमार, अफाक खान, नवीन गुन्ता कुलदीप जोशी पवन कौशिक, अनील तौमर, विजय यादव, व सैकडो अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply