HEADLINES


More

एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका राॅय पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली | एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय राॅय व उनकी पत्नी राधिका पर सीबीअाई ने भ्रष्टाचार का एक अाैर केस दर्ज किया है। उन पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमाें के उल्लंघन का अाराेप है। इसके अलावा एनडीटीवी के तत्कालीन सीईअाे विक्रमादित्य चंद्रा व अज्ञात सरकारी अधिकारियाें के खिलाफ भी अापराधिक साजिश, धाेखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। सीबीअाई ने बुधवार काे चंद्रा के घर पर छापा भी मारा।
मामले में एनडीटीवी ने कहा कि बदनीयत व फर्जी अाराेपाें के जरिये अाजाद व निष्पक्ष खबरें रोकने की कोशिश कामयाब नहीं होगी। सीबीअाई का अाराेप है कि एनडीटीवी द्वारा लंदन में शुरू की गई कंपनी नेटवर्क पीएलसी  एनएनपीएलसी) ने 2009 में एफडीअाई नियमाें के उलट विदेशी निवेश संवर्धन बाेर्ड से निवेश की मंजूरी हासिल की। एनएनपीएलसी काे 163.43 मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश मिला था। जटिल लेनदेन के जरिये यह पैसा एनडीटीवी की विभिन्न सहयाेगी कंपनियाें में लगाया गया। सीबीअाई अधिकारियाें ने कहा कि 2016 में शुरू की गई एक प्रारंभिक जांच के अाधार पर यह केस दर्ज किया है।

No comments :

Leave a Reply