HEADLINES


More

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर और शिकंजा कसा जाएगा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़ . शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर और शिकंजा
कसा जाएगा। हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश सरकार से 400 और आधुनिक एल्कोसेंसर खरीदने की योजना बनाई है। वर्ष 2018 में पुलिस के पास हरियाणा में करीब 250 एल्कोसेंसर थे, इसी साल 280 नए एल्कोसेंसर खरीदे गए थे, जबकि सर्दियों से पहले इसी साल 400 और एल्कोसेंसर विभाग को मिल जाएंगे। ऐसे में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब रोजाना चेकिंग हो सकेगी। हर जिले को यह एल्कोसेंसर अलाॅट किए जाएंगे। ताकि जिले या शहरों में रोजाना शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो सके।
ऐसे में विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आएगी, क्योंकि अधिकांश चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं। इससे न केवल उनकी अपनी जान को खतरा होता है, बल्कि दूसरे की जान भी वे खतरे में डालते हैं। खास बात यह है कि हर जिला पुलिस को पहले से वे पाॅइंट तलाशने होंगे, जहां पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का प्रचलन अधिक है। एक जनवरी से 30 जून तक प्रदेशभर में वाहनों की जांच की गई तो 5283 ऐसे चालक पकड़े गए, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। पुलिस ने संबंधित चालकों पर कार्रवाई की है। हालांकि प्रदेश में लाखों वाहन सड़कों पर रोजाना चलते हैं, ऐसे में सभी वाहनों की जांच नहीं हो पाती। अब एल्कोसेंसर की संख्या दोगुनी हो जाएगी तो शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा तेजी से कसा जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply