HEADLINES


More

प्रदेश की गली-गली में स्मैक, हेरोइन और गांजा बिक रहा है - अभय चौटाला

Posted by : pramod goyal on : Saturday 10 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
 फरीदाबाद। विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह किसी भी दल से समझौता करने के लिए तैयार हैं। लेकिन किसी दल के पास समझौता करने के लिए वे जाएंगे नहीं बल्कि दूसरे दलों को उनके पास आना पड़ेगा। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए चौटाला ने कहा हरियाणा
प्रदेश की गली-गली में स्मैक, हेरोइन और गांजा बिक रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 दिखाई दे रहा नजारा बल्लमगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित गांव झाड़सेंटली का है, जहां राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का आज आरंभ हुआ है। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश भर से 22 जिलों की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के आयोजक फरीदाबाद कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान केसर डालकर की माने तो 1 जिले से महिला व पुरुष की दो टीमों को इस टूर्नामेंट में आमंत्रित किया गया है और यह टूर्नामेंट सीनियर कबड्डी खिलाड़ियों के लिए है।
 इनेलो नेता अभय चौटाला की माने तो आज प्रदेश की गली गली में दिख रहा है नशा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने सबूत देने के बावजूद भी नहीं ले रहे कोई एक्शन। चोटाला की मानें तो बीजेपी को हराने के लिए किसी भी दल से कर सकते हैं समझौता लेकिन वह किसी के पास जाएंगे नहीं। क्योंकि पहले भी जिन भी दलों से उनका समझौता रहा है वे उनके पास समझौता करने के लिए नहीं गए थे बल्कि दूसरे दल उनके पास समझौता करने आए थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 18 तारीख को रैली करने पर बोले चौटाला वह जाने अब कहां पर जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में 370 और 35a लागू करने का अभय चौटाला ने किया स्वागत

No comments :

Leave a Reply