HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने ट्रुक ड्राइवर को दबोचकर बड़ी कामयाबी हासिल की

Posted by : pramod goyal on : Saturday 31 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त महोदय श्री के0 के0 राव  फरीदाबाद के निर्देशों तथा श्री राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध हुए श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुए उप निरीक्षक लाजपत प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर 65 फरीदाबाद व उनकी टीम ने चोरी किए हुए Bata कंपनी के जूते 210 कार्टून महाराष्ट्र जलगांव  से बरामद किया है।जिनकी कीमत करीब 2300000 बरामद करने में सफलता पाई है
पुलिस ने आरोपी तय्यब उर्फ पप्पू सन ऑफ बदलू निवासी गांव जंगा वली जिला मथुरा यूपी को 26 अगस्त को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिससे रिमांड के दौरान महाराष्ट्र के जलगांव से जूते बरामद किए गए। 
इसने अपने साथी परिचालक महमूद के साथ चेन्नई से बा टा कंपनी के जूतों के कार्टून भरकर ट्रक नंबर एचआर 38 एस 2092 मैं सेक्टर 58 फरीदाबाद लेकर आया था। जहां से आरोपी तैयब  ने आरोपी महमूद ,मोटा व ताहिर के साथ के साथ मिलकर सेक्टर 58 फरीदाबाद से जूतों से भरा हुआ ट्रक चोरी करके बेचने के लिए महाराष्ट्र जलगांव  ले गए। आरोपी ताहिर ,महमूद व मोटा की गिरफ्तारी बकाया है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से जूतों की 210 कार्टन बरामद किए। जिनकी कीमत करीब 23 लाख हैं। बरामद कर जल भेज दिया है

No comments :

Leave a Reply