HEADLINES


More

फरीदाबाद के एनएच-5 स्थित मार्किट में ७० लाख की लागत से सड़कों का निर्माण होगा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद के एनएच-5 स्थित मार्किट में ७० लाख की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। आज बडख़ल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्रीमती त्रिखा ने  सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल जी ने हरियाणा के चहुमुखी विकास की जो पहल की है वह सभी के सामने है, स
रकार की कोशिश है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समुचित विकास हो। हरियाणा की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल कर हरियाणा को देश में नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि विकास बिना जन-भागीदारी के अधूरा रहता है, इसलिए जनता भी साथ आए और हरियाणा को नंबर वन का दर्जा दिलाने में माननीय मुख्यमंत्री जी का साथ दें ताकि फरीदाबाद तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि चाहे पर्यावण संरक्षण का मुद्दा हो या फिर युवाओं को रोज$गार से जोडऩे की बात हो या विकास को गति देना हो, भाजपा सरकार हर मोर्चे पर डटी हुई हैं, और वे स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से पार्षद जसवंत सिंह, आशा कथूरिया, नरेश गुसाईं, सतनाम सिंह (मंगल), नीतू, काले, सुरिंदर आहूजा, गुरचरण सिंह, विक्की वाधवा, दीपक, हरीश बग्गा, श्याम सुंदर, हरभजन सिंह, सुक्खा, जुगल किशोर, पासी, गोपाल, मदन थापर, कपिल शर्मा, मंजीत सिंह व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply