HEADLINES


More

सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार से मिलें डरे सहमे सेक्टर 3 के लोग

Posted by : pramod goyal on : Friday 9 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,9 अगस्त। गत दिनों सेक्टर 3 में दो हत्याओं से डरे सहमे लोग सेक्टर 3 रजिडेंट वैलफेयर फैडरेशन के नेतृत्व में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार मिलें और  ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अजय सोमवंशी,  प्रकाश उपाध्याय ने बताया की पिछले दिनों घर में घुसकर व सरेआम हत्या जैसी घटनाओं से सेक्टर के लोग डरे हुए है। इन वारदातों के बाद सेक्टर के लोग स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
फेडरेशन के पदाधिकारी रतनलाल राणा, राजेंद्र भाटी, धर्मपाल चहल ने बताया की सेक्टर 3 में पीसीआर,जो पहले थी अब नहीं है, राइडर पर स्टाफ की कमी व आबादी के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा सेक्टर होने के कारण सेक्टर-3 स्थित पुलिस चौकी में पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। उन्होंने पुलिस उपायुक्त महोदय से विशेष तौर पर सेक्टर 3 के बड़े स्कूलों के सामने छुट्टी के समय पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की ताकि पूर्व की तरह किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। फेडरेशन ने शाम के समय पार्कों में राइडर की गश्त बढ़ाने व रात के समय पीसीआर की गश्त बढ़ाने की भी मांग की। पुलिस आयुक्त महोदय ने नागरिकों की  चिंता को समझते हुए उनकी बातों को ध्यान से सुना औ उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके पूरा करने का आश्वासन दिया है। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में अवधेश सिंह सुरेंद्र,पलविंदर , राजेंद्र मास्टर,धरनीधर सम्मिलित हुए।

No comments :

Leave a Reply