HEADLINES


More

नीमका जेल में की छापेमारी, कैदियों से दो मोबाइल फोन, एक चार्जर व 35510 बरामद

Posted by : pramod goyal on : Saturday 3 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से नीमका जेल में की छापेमारी। 15 अगस्त व अन्य सुरक्षा कारणों के चलते की गई छापेमारी। डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया सर्च अभियान।
सर्च अभियान मे डीसीपी क्राइम, डीसीपी सेंट्रल श्री लोकेंद्र सिंह के अलावा तीन एसीपी, ( एसीपी सेंट्रल  श्री महेंद्र वर्मा एसीपी सिटी बल्लभगढ़ श्री जयवीर राठी व एसीपी सराय  श्री मौजी राम) और क्राइम ब्रांच लोकल पुलिस करीब 165 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसडीम फरीदाबाद के अलावा छापेमारी में जेल सुपरिटेंडेंट सहित जेल विभाग के 5 डीएसपी और 30 कर्मचारी भी शामिल रहे।
 पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेश अनुसार नीमका जेल में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने सुबह 9:00 बजे सर्च अभियान शुरू किया गया जो लगभग 3 घंटे तक चला जिसमें जेल के सभी वार्ड के में बंद विचाराधीन आरोपियों व कैदियों की तलाशी ली गई।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए चलाए गए इस सर्च अभियान में कैदियों से दो मोबाइल फोन एक चार्जर व ₹35510 बरामद हुए है।
जिसमें एक कैदी से एक मोबाइल फोन व ₹26800 बरामद और एक कैदी से 8710 रुपए बरामद व बाकी अन्य कैदी से एक मोबाइल और चार्जर बरामद किया गया है जेल अधिकारियों की लिखित शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में आरोपी कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments :

Leave a Reply