HEADLINES


More

अधिवक्ता के खाते से निकाले मु0 200,000/- रूपये कमिश्नर से अज्ञात लोगें के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु मांग

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 21 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
सैक्टर-12, कोर्ट परिसर में ओमदत्त कौशिक, एडवोकेट वकालत करते है जिनका खाता यस बैंक, ब्रांच तिगांव, फरीदाबाद खुला हुआ है दिनांक 28/7/2019 को समय दोपहर करीब 3:30 बजे को अधिवक्ता ओमदत्त कौशिक ने ऑन लाईन फिलपकाट कम्पनी से एक ऐपल का मोबाईल फोन खरीदने बाबत बुक कराया था जिसकी एवज में मु0 13,649/- रूपये का भुगतान कर दिया था लेकिन फोन में कुछ कमी आने के कारण पीडित अधिवक्ता  ने कम्पनी में फोन वापिस करने को कहा तो एक व्यकित ने फोन की रकम वापिस करने के लिए अधिवक्ता से उसके बैंक की डिटेल ले ली और डिटेल लेने के बाद पूर्व नियोजित साजिश के तहत पीडित अधिवक्ता के खाते से मु0 2,00,000/- रूपये निकाल लिये और जिसकी शिकायत पीडित अधिवक्ता ने दिनांक 29/7/2019 को पुलिस को की थी परन्तु पुलिस ने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जिस पर आज पीडित अधिवक्ता अन्य अधिवक्तागणों से मिलकर आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और अज्ञात लोगों को तुरन्त पकडने की मांग की। अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पीडित अधिवक्ता कस्टोमर केयर पर खाते को बन्द करा दिया परन्तु अज्ञात लोगों ने बैंक में फोन करके कहा कि मैं ओमदत्त कौशिक बोल रहा हूँ मेरे खाते को क्यों बन्द किया गया है और मेरे खाते को तुरन्त चालू किया जाये। अज्ञात लोग मेरे खाते में पडी हुई बकाया रकम को निकालने की फिराक में थे। पूर्व महासचिव अनिल पाराशर ने कहा कि आज साईबर क्राईम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पुलिस को इस पर अंकुश लगाना चाहिए। इस मौके पर चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, पूर्व महासचिव  सतबीर शर्मा, लक्ष्मण तंवर, विरेन्द्र, कुलदीप जोशी, संजय दीक्षित, प्रेमचन्द सैनी, मिनाक्षी अंचल, सुभी तिवारी, भूपेन्द्र पाराशर, मुकुल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश कौशिक, विजय यादव, राजबीर तेवतिया, मनोज कुमार, सतपाल नागर, बिल्लू धंकड, कमल, आदि सैकडो अधिवक्ता मौजूद

No comments :

Leave a Reply