HEADLINES


More

वकील की हत्या पर वकीलों ने की नारे बाजी

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद।
नवीन यादव गांव उदाका जिला नूह के रहने वाले अधिवक्ता जिला न्यायलय गुरूग्राम में लगभग 5-6 वर्षो से वकालत करते थे। उनकी हत्या को लेकर प्रशासन की कार्यवाही के प्रति आज पूरे हरियाणा प्रदेश जिला न्यायलयों में जिला बार ऐसोसियशन ने वर्क सस्पेन्ड रखा। जिला बार ऐसोसियशन के महासचिव नरेन्द्र पाराशर वरिष्ठ उप-प्रधान नीरज सचदेवा व अन्य पद अधिकारियों ने कोर्टो के अन्दर जाकर वर्क सस्पेन्ड की लिखित जानकारी दी फरीदाबाद के अधिवक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ जमके नारे बाजी की और उन्हें तुरन्त गिरफत्तार करने की मांग की। सुबह से ही अधिवक्ता गैलरी में कुर्सीयां बिछाकर बैठे रहे और सभी अधिवक्ताओं से वर्क सस्पेन्ड में सहयोग करने की अपील की। पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना व बार कौन्सिल के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि वकीलों पर प्रोफेसनल दुरूभवना से हमले के प्रति संरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक केन्द्र सरकार को जल्दी लागू करना चाहिये। वकीलों पर हमले करने वालों कों सात साल की सजा व पाच लाख का जुर्माना होना चाहिये। अधिवक्ताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रवधान होना चाहियें। इस मौके पर बार के बार कौन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा के ऐंरोल्डमेन्ट कमैटी के पूर्व चैयरमैन ओ$पी$ शर्मा, अश्वनी त्रिखा, सतेन्द्र भडाना, राव संजीव$ पवन कौशिक, नरेश कौशिक, अनिल पाराशर, पी$एल$ गोयल, कंवर दलपत सिंह, कंवर राकेश सिंह, सह-सचिव देबु कपासिया, सचिन चन्दीला, कंवर विरेन्द्र, सतबीर शर्मा, प्रेम भारद्वाज, विजय यादव, कुलदीप जोशी, नरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण तंवर, सुनील भारद्वाज, दिनेश भाटी राजकुमार कैलाश संतराम शर्मा सतपाल नागर मूविन खान हरदेव चौहान ओम दत्त कौशिक आदि सैण्कडों अधिवक्ता मौजूद थे।




No comments :

Leave a Reply