HEADLINES


More

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष गिल बरसाएंगे सर्बिया मे पंच

Posted by : pramod goyal on : Friday 5 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। एक बार फिर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष गिल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 जुलाई से 15 जुलाई तक में होने वाली गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे,जोकि वोजवोदिना, सर्बिया मे होगी। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के हर्ष गिल ने अभी पिछले महीने मे हुई तीसरी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि 8 जून से 15 जून तक रुद्रपुर( उत्तराखंड )में हरियाणा को एकलौता स्वर्ण पदक दिला कर अपने राज्य तथा जिले का नाम रोशन किया था,हर्ष गिल पिता का नाम लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर 11 का रहने वाला है इससे पहले हर्ष गिल कई बार राष्ट्रीय सतर पर काफी पदक हासिल किए है। हर्ष गिल ने स्कूल नेश
नल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ मैं रजत पदक हासिल किया।
ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया । स्कूल नेशनल गेम्स 2017 देहरादून में कांस्य पदक हासिल किया तथा हर्ष गिल गवर्नर के द्वारा 2018 में गवर्नर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा जोकि द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सिंग कोच को हर्ष गिल पर पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह भारत देश का नाम भी रोशन करेगा । उन्होंने कहा कि हर्ष गिल एक अच्छा खिलाड़ी है और जिस तरह से वह लगातार नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन कर रहा है उसको देखते हुए वह ओलंपिक में भी भारत के लिए पदक जीतेगा। उन्होंने बताया की हर्ष गिल 8 जुलाई से 15 जुलाई तक में होने वाली गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा,जोकि वोजवोदिना, सर्बिया और भारत के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा और आने वाली यूथ ओलंपिक और यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

No comments :

Leave a Reply