HEADLINES


More

रेवाड़ी के डॉ रवि रंजन को न्याय दिलाने को ले जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। रेवाड़ी के लोकप्रिय डॉक्टर रवि रंजन को न्याय दिलाने व उनके उपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर अनेक संगठनों द्वारा जन्तर-मन्तर,
नई दिल्ली पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। धरना-प्रदर्शन में रेवाड़ी, गुडग़ांव एवं दिल्ली से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।  धरना-प्रदर्शन का आयोजन पृथ्वी इंवायरमेंट ट्रस्ट एवं जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच ने संयुक्त रूप से किया था। इस दौरान लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें लिखा था डॉ रवि रंजन निर्दोष है उनके मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, गरीबों के मसीहा डॉ रवि रंजन को न्याय दो, भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करो आदि। 
धरना पर मुख्यरूप से पृथ्वी इंवायरमेंट ट्रस्ट के फाउंडर उमेश गहलावत, संदीप यादव, पवन यादव, डॉ बीके सिंह, जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच गुडग़ांव के अध्यक्ष रणधीर राय, महासचिव शंभू प्रसाद, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह, विपुल गुप्ता, नूगा बेस्ट गुडग़ांव के हेल्थ एडवाइजर विक्रम यादव, जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के दिलीप गुप्ता, विपिन जयसवाल, रणधीर सिंह, केएन पांडेय, सुशील गुप्ता, मनीष राय, आलोक, परशुराम, बृजभूषण, सुधीर, धर्मेन्द्र, सरबजीत, पृथ्वी इंवायरमेंट ट्रस्ट के  नवदीप, संजय, रवीन्द्र धैया, मनवीर यादव, विशाल, अजयआदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply